.

Thursday, December 16, 2010

मंत्रम के प्रथम परिचय का समापन


मंत्रम के प्रथम परिचय का समापन
16 दिसम्बर, उदयपुर। मंत्रम एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित मंत्रम एसटीसी संस्थान का प्रथम परिचय का समापन गुरुवार को हुआ। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोरा में चल रहे प्रथम परिचय का समापन साहित्यिक एवं सांस्कृति कार्यक्रम के साथ हुआ। एसटीसी-2010 के पहले बैच के प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं ने दस दिवसीय प्रथम परिचय में शिक्षण कौशल की विविध विधाओं के ज्ञानार्जन के साथ अंतिम दिन साहित्यिक एवं सांस्कृति कार्यक्रमों को प्रस्तुतकर मंच पर इस विधा के कौशल का प्रदर्शन किया। समारोह में मुख्य अतिथि निशा संघवी, अध्यक्षता विद्या शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि समीना बेग थी। कार्यक्रम में निना गुगलानी, मंजु नागदा, प्रीति तिवारी, लीला पुर्बिया आदि मौजुद थे। प्रशिक्षु मेनका, इंदिरा, ट्ंिवकल, मीनाक्षी, राजेश्वरी, सुबीर कुंवर, शांता, इरफान, रेणुका, चंद्रकला, अंजना, सुमित्रा आदि ने प्रस्तुति दी। संचालन कुलदीप ने किया जबकि आभार प्रदर्शन निशाजी ने किया।
---000---

No comments: