.

Sunday, July 27, 2014

स्वामी रामदेव आएंगे बांसवाड़ा

स्वामी रामदेव आएंगे बांसवाड़ा
बांसवाड़ा, 28 जुलाई। शहर के समीपवर्ती गांव ठीकरिया निवासी भंवरलाल गर्ग ने योगऋषि स्वामी रामदेव को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में चल रही सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की कार्यशाला के दूसरे दिन योग सत्र के आरंभ में बांसवाड़ा आने का न्यौता दिया। जिस पर उन्होंने वर्ष 2015 में बांसवाड़ा आने की बात कही।
गर्ग का हुआ सम्मान
रामदेवजी के निर्देशन में पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान व स्वदेशी   विचारों को नई दिशा देने में भूमिका अदा करने वाले देशभर के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की ‘की-बोर्ड क्रांतिकारियों की कार्यशाला’ के दूसरे दिन देश के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बांसवाड़ा जिले के ठीकरिया गांव निवासी भंवरलाल गर्ग को स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान, योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी विचारों को सोशल मीडि़या द्वारा प्रचार प्रसार योगऋषि रामदेवजी ने रूद्राक्ष की माला पहनाकर आशिष दिया।
---000---



No comments: