अनुकरणीय है राप्रावि बड़लिया . . .
सम्बलन के तहत विद्यालय का हुआ पर्यवेक्षण
बांसवाडा 21 सितम्बर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़लिया में विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम च्च्सम्बलनज्ज् के तहत शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान (डीपीसी) कार्यक्रम सहायक लोकेश उपाध्याय ने विद्यालय समय पर्यन्त शैक्षिक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। प्रार्थना सभा उपरांत शिक्षकण के प्रथम कालांश से ही कक्षा तीसरी एवं पांचवी के शिक्षण कार्य तथा इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को जांचा गया। कार्यक्रम सहायक उपाध्याय ने विद्यालय एसएमसी के कुछ सदस्यों तथा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कुछ अभिभावकों से भी पृथक-पृथक चर्चाकर विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी ली। कक्षा तीसरी व पांचवी के बालक-बालिकाओं से अंक ज्ञान, पठन, लेखन, श्रुतिलेख आदि की जानकारी ली। विद्यालय समय उपरांत कार्यक्रम सहायक लोकेश उपाध्याय ने विद्यालय के संस्थाप्रधान हरेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं विद्यालय स्टाफ में विमिता कोठारी, चेतना जोशी, दीपक दोसी, भंवरलाल गर्ग आदि से चर्चा की। इसी दौरान पर्यवेक्षण कार्यक्रम सम्बलन के निरीक्षणकर्ता सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्पेन्द्र पंड्या भी अन्य विद्यालय से राप्रावि बड़लिया पहुंचे, उन्होंने भी अनौपचारिक बैठक में विद्यालयी गतिविधियों की जानकारी ली।
निरीक्षणकर्ता ने यह लिखा निरीक्षण पंजिका में
- लोकेश उपाध्याय, कार्यक्रम सहायक, डीपीसी कार्यालय एसएसए, बांसवाड़ा
---000---
Download News (Chanakaya Font) and Photos




No comments:
Post a Comment