ज्यों-ज्यों बढ़े गर्मी त्यों-त्यों खिले फूल
प्रकृति के रंग भी निराले है। कुछ फूल तो तेज गर्मी में झुलस जाते है तो कुछ गर्मी की प्रचंडता के साथ खिल उठते है। कुछ ऐसे ही फूल बांसवाड़ा शहर में बढ़ते गर्मी के तापमान के साथ ही अपना सौन्दर्य बिखेर रहे है। बांसवाड़ा-दाहोद मार्ग पर ठीकरिया के निकट सडक़ के किनारे खिले अमलतास के फूल (फोटो 1 व 2) तथा बांसवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर कॉलेज मैदान के निकट खिले गुलमोहर के फूल (फोटो 3 व 4) राहगीरों को अपनी ओर आकृष्ट कर रहे है। फोटो - भंवरलाल गर्ग, ठीकरिया




No comments:
Post a Comment