बांसवाड़ा, 23 नवम्बर। पिछले दो दिनों से चल रहे मावठ के दौर से शहरवासी तापमापी के पारे की तरह दुबक रहे हैं। सोमवार रात और मंगलवार की सबुह को हुई तेज बारीश के दौर से शहर का तापमान बहुत कम हो चुका है। इस कारण तापमापी में पारा भी दुबका हुआ है और शहरवासी भी। आमजन अति आवश्यक कामों को निबटाने के लिए बड़ी सावधानी से बाहर निकलते है। विद्यालयों को जाने वाले बच्चों को परिवारजन अच्छी तरह से ‘पैक’ करके भेजते है। बांसवाड़ा जिले में मावठ का दौर दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मावठ की बरसात का दौर बना रहा। मंगलवार सवेरे आठ बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घण्टे में बांसवाड़ा जिले में 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसे मिलाकर बांसवाड़ा जिले में इस वर्ष अब तक 625.2 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले में मंगलवार सवेरे समाप्त हुए पिछले चौबीस घण्टे में चौदह स्थानों पर स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों के अनुसार सर्वाधिक 20 मिमी बारिश केसरपुरा में तथा सबसे कम दो मिमी बारिश भूंगड़ा, लोहारिया, अरथुना, शेरगढ़ तथा सल्लोपाट में दर्ज हुई जबकि कुशलगढ़ वर्षा मापी केन्द्र पर बरसात का आंकड़ा शून्य रहा। बांसवाड़ा में 17, दानपुर में 10, घाटोल में 4, जगपुरा में 7, गढ़ी में 6, बागीदौरा में 4 तथा सज्जनगढ़ में नौ मिमी बारिश दर्ज की गई। अचानक मौसम में आए इस बदलाव की वजह से गर्म ऊनी वस्त्रों की तिब्बतियों द्वारा लगाई दुकानों पर मंगलवार को खासी भीड़ देखी गई।
---000---
No comments:
Post a Comment